चुनाव रंजिश में फायरिंग, गोली लगने से महिला घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव में रुतबा कायम करने के लिए विरोधियों को डराने व् धमकाने का “खुला खेल फर्रुखाबादी” चालू हो गया है.

बीती रात थाना नबाबगंज के ग्राम पंचायत ववना के ग्राम कडियूली में रंगवाजी कायम करने के लिए धुआंधार फायरिंग करने के बाद विरोधी प्रत्याशी को मार डालने के लिए गोली चलाई गयी लेकिन वह तो वाल-वाल बच गया. पेट में गोली लगने से विजेंद्र सिंह यादव की ५० वर्षीय पत्नी मीरा देवी घायल हो गयीं.

मीरा घर के वाहर अपने खोखे की दुकान पर बैठी थी. घायल होने पर उन्हें थाने ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार होने के कारण मीरा का प्राईवेट एक्सरे कराया गया. मीरा की तीमारदारी में लगे रोडवेज के संविदा परिचालक कौशलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मेरे पिता राजेंद्र सिंह प्रधानी चुनाव में खड़े हुए हैं.

पिता व् भाई शैलेन्द्र आदि गाँव वाले सामान लेने के लिए मीरा देवी की दुकान पर बीती रात ८ बजे खड़े थे. तभी पड़ोस में रहने वाले शंकर सिंह ने एकनालू बन्दूक उनके भाई विदेश सिंह ने दोनालू बन्दूक तथा अखिलेश सिंह ने तमंचों से धुआंधार फायरिंग की बाद में मार डालने के लिए पिता पर गोली चलाई. सयोंग से वे लोग बच गए.

हमलावरों ने गाँव की प्रधान कुषुमा के पति राजकुमार यादव प्रधान प्रत्याशी का नामांकन कराया है. कौशलेन्द्र ने आरोप लगाया कि हमलावर शराब पीकर जुआं खेलते हैं, तथा असलहों का खुला प्रदर्शन कर गाँव वालों को धमकाते रहते हैं. पुलिस दूसरे दिन तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर सकी. एसओ अतरसिंह ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी.