ससुराल आये युवक की लाश बरामद, दोस्त व बीवी शक के घेरे में

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में रविवार की सुबह शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव की शिनाख्त न हो पाने से पुलिस उसे अज्ञात में सील करने जा रही थी तभी अचानक  थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला तकिया नशरत शाह निवासी आशिक अली ने मृतक की पहचान अपने दामाद शमीम पुत्र हमीद के रूप में की। घटना में पुलिस को मृतक की पत्नी व दोस्त पर शक है।

policeआईटीआई चौराहा निवासी शमीम फिरोजाबाद में रिक्शा चलाने का काम करता था। बीते चार दिन पूर्व शमीम अपने  दोस्त पप्पू के साथ में ईद की खुशियां मनाने के लिए थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला तकिया नशरतशाह में अपनी ससुराल आया था। ससुराल में खुशियां मनाने के बाद बीती शाम तकरीबन 3 बजे शमीम दोस्त पप्पू को छोड़ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आया, जहा पप्पू ट्रेन द्वारा फिरोजाबाद निकल गया और शमीम वापस दारू के नशे में शाम तकरीबन 5 बजे अपने घर पहुंचा. जिसके बाद तकरीबन वह पुनः 6 बजे ससुराल से घूमने निकल गया. फिर दोबारा लौट कर घर नहीं गया. परिजनों ने भी कोई तलाश नहीं की. inspector room singh

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

 प्रातः शौंच के लिए गए कुछ लोगो ने एक लाश घास में दबी देखी और स्थानीय लोगो को मामले की जानकारी दी. लाश की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फ़ैली तो मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ लग गई.

सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल की. लेकिन तकरीबन दो घंटे तक किसी ने भी शव् की शिनाख्त नहीं की तो पुलिस ने अज्ञात में शव को शील करने की तैयारी शुरू कर दी.
तभी अचानक आशिक अली मौके पर पहुंच गये और उन्होंने शव की पहचान अपने दामाद शमीम पुत्र हामिद निवासी आईटीआई चैराहा के रूप में की। आशिक ने पुलिस को बताया कि उसका दामाshameem,s wifeद फिरोजाबाद में रिक्शा चलाने का काम करता था। बीते तकरीबन 10 दिन पूर्व वह अपनी पत्नी शहाना उर्फ पप्पी को हमारे यहां छोड़ गया था और वापस फिरोजाबाद चला गया। शमीम फिरोजाबाद स्टेशन के निकट ही एक मकान में किराये पर रह रहा था। ईद पर पुनः वह ससुराल आया तो उसके साथ में एक अज्ञात युवक भी था। वह युवक तीन दिनों तक शमीम के साथ रहा। लेकिन उसका नाम पता न ही उसकी पत्नी को मालूम और न ही ससुर को। तीन दिनों के बाद बीते शनिवार को तीन बजे वह अज्ञात युवक ट्रेन से shamee,s houseचला गया।

मृतक की पत्नी शहाना सिर्फ इतना बता पायी कि वह फिरोजाबाद में चूड़ी का काम करता है। फिलहाल शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी किसी पतली रस्सी या तार से गला दबाकर हत्या की गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पत्नी शहाना को पूछताछ के लिए बिठा लिया।

साथ-साथ ईद की नमाज पढ़ने गया था शमीम व पप्पू
फर्रुखाबाद: मृतक शमीम के ससुर आशिक अली ने बताया कि ईद के दिन दोनो नमाज पढ़ने के लिए एक साथ गये थे और उन्होंने पड़ोस की ही एक मस्जिद में नमाज भी अदा की। मजे की बात तो यह है कि पूरे घर को यह तक नहीं मालूम कि आखिर उस व्यक्ति का सही नाम क्या था जो तीन दिनों तक शमीम के साथ रहा।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

दारू का शौकीन था मृतक शमीम
शमीम बीते कई वर्षों से काफी मात्रा में शराब पीता था। जिससे वह नशे का आदी हो गया था। हर वक्त वह दारू के नशे में ही रहता था जिससे उसकी ससुराल के लोगों के साथ-साथ पत्नी भी परेशान थी। घटना स्थल से पुलिस को एक देशी दारू का पौआ व चार पांच खाली फाइवर के गिलास बरामद हुए। दारू रायपुर चैकी के निकट रेलवे ट्रेक के किनारे ऊंचाई पर पी गयी थी। नशा हो जाने के बाद शमीम को वहीं से हमलावरों ने खींचकर घसीटते हुए नीचे तक लाये। जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इससे तो यही साबित होता है कि हत्या में दारू की भी भूमिका अहम है।
बार-बार वयान बदलने से शक के घेरे में आयी पत्नी
पहले भी कई बार शमीम की पत्नी पर बदचलनी के आरोप लगे है। आईटीआई स्थित मकान पर बीते कई माह पूर्व शमीम की पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था तो परिजनों के हंगामे के बाद वह आईटीआई स्थित मकान को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी थी। मकान पर मृतक की खाला अख्तरी बेगम रह रही थीं। घटना के बाद पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पत्नी ने कई बार अपने वयानों में बदलाव किया, एक बार उसने कहा कि शमीम उस अज्ञात युवक के साथ फिरोजाबाद जाने के लिए निकला और वापस नहीं आया। फिर कुछ समय बाद कहने लगी कि वह युवक चला गया और शमीम दारू के नशे में घर लौट आया था। चेहरे पर भी कोई खास शिकन न देखकर पुलिस को उस पर भी शक करना जरूरी हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए चैकी रायपुर में बिठा लिया। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे अवैध सम्बंधों की भी पड़ताल कर रही है।
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।