Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराष्ट्रमंडल खेल: आज होगा उद्घाटन, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पहरा

राष्ट्रमंडल खेल: आज होगा उद्घाटन, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पहरा

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह की शुरूआत रविवार शाम सात बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी। समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और ब्रिटेन के राजकुमार चाल्र्स संयुक्त रूप से करेंगे। इन खेलों के इतिहास में ऎसा पहली बार हो रहा है जब दो लोग इस समारोह की शुरूआत करेंगे।

सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने आयोजन स्थलों का दौरा किया। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन स्थलों की सुरक्षा के लिए 29,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 195 कम्पनियां भी तैनात रहेंगी। इस तरह तकरीबन एक लाख सुरक्षाकर्मी आयोजन स्थलों की सुरक्षा करेंगे। आयोजन स्थलों पर दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए गृह मंत्रालय ने खेलों के मद्देनजर सलाह जारी की है जिसमें दर्शकों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उद्घाटन समारोह के चलते सरकार ने रविवार को राजधानी में शॉपिंग मॉल और बाजारों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। दो घंटे तक चलने वाले उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और ब्रिटेन के राजकुमार चाल्र्स करीब 65,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में तीन से 14 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments