बदमाशों के पथराव से दूधिया घायल, दहशत में जी रहे ग्रामीण

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते लगभग 15 दिनों से अधिक समय से जनपद में जिस तरह से बदमाशों की चहल कदमी शुरू हो गयी है, उससे तो यह लगता है कि उन पर न ही पुलिस द्वारा गठित की गयी स्वाट टीम का कोई भय है और न ही खाकी का। बेखौफ होकर जनपद में दहशत का पर्याय बने बदमाशों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर रखा है। कहीं कच्छा बनियान के रूप में, कही नकाबपोश के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल गेट के सामने स्थित मोहल्ला कृष्णा नगर में बदमाशों ने अपना कहर बरपाने का प्रयास किया। बदमाशों के पत्थर चलाने से घर में सो रहा दूधिया जख्मी हो गया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने जमकर फायरिंग कर दी। जिससे बदमाश मौके से खिसक गये।
patthar[bannergarden id=”8″]
विदित है कि बीते 7 अगस्त की रात सपा जिला उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह बाबी के राइस मिल के निकट एक घर में बदमाशों ने हमला बोला था लेकिन ग्रामीणों के  जाग जाने से बादमाश भाग गये और बदमाशों में दहशत बनाने के लिए ग्रामीणों ने जमकर फायरिंग की। दूसरी रात 8 अगस्त को पड़ोस के ही गांव निनौआ में भी ग्रामीणों ने बदमाशों के होने के खौफ से हो हल्ला मचाया।
पूरे मामलों में पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि कहीं इस तरह की घटना भी हुई है। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बीती 8 अगस्त की रात को तकरीबन ढाई बजे कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल मैन गेट के सामने स्थित मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी दूधिया अजय यादव अपने परिवार के साथ छत के दूसरी मंजिल पर सो रहा था। अजय यादव ने बताया कि बदमाशों ने यह समझने के लिए छत पर पत्थर चला दिये कि कोई छत पर सो तो नहीं रहा। पत्थर चलाने से छत पर सो रहे अजय यादव की आंख बुरी तरह जख्मी हो गयी। उसके एक पुत्र को भी मामूली चोट आयी। अचानक लगे पत्थर से अजय की नींद खुली तो आस पास के लोग भी जाग गये और हो हल्ला शुरू हो गया।
[bannergarden id=”11″]
मोहल्ले के लोगों ने कई राउंड फायर भी किये। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस कुछ समय बाद उस क्षेत्र में पहुंची। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। अजय यादव की पत्नी ने बताया कि बीते एक दिन पूर्व दो संदिग्ध लोगों को उसके घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बैठे देखा गया था। पूछे जाने पर उन्होंने अपने को मध्य प्रदेश का निवासी बताया। टोका टाकी करने पर वह लोग चले गये। क्षेत्रीय ग्रामीण इतनी दहशत में हैं कि पूरी पूरी रात जाग कर ही बिता रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने अपनी छतों पर पत्थर, डन्डा, लाठी भी बदमाशों से दो दो हाथ करने के लिए रख लिये।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में जेएनआई को बताया कि कुछ जगह तो ग्रामीण फर्जी अफवाह उड़ाकर फायरिंग कर देते हैं। फिलहाल संदिग्ध जगहों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]