विवाद में किरन व दीपक टाकीज बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कैंटीन ठेकेदार से रुपयों के लेन-देन व किराए के विवाद के कारण आज दोपहर से किरन व दीपक टाकीज के शो बंद कर दिए गए. सिनेमा देखने आये दर्शक मायूश लौट गए तथा मनोरंजन कर विभाग को भी छूना लगा.

किरन सिनेमा के मालिक योगेश भल्ला उर्फ़ जोगी ने आज सुबह दीपक सिनेमा के गेट में ताला डाल दिया. जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ. भल्ला ने कैंटीन ठेकेदार गोवर्धन दास सिंधी से किराए के बकाया रुपये मांगे. ठेकेदार ने किराया देने से साफ़ मना कर दिया तथा कहा कि अपने बेटे राजीव के पास जमानत बतौर जमा ४ लाख रुपये दिलवाने को कहा. रुपये न मिलने से गुस्साए जोगी ने ताला बंदी करके शो भी बंद करा दिए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

ठेकेदार ने समाज के लोगों के साथ पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा. ईश्वरदास शिवानी ने बताया कि जोगी ने गोवर्धन से किराए के २८ लाख रुपयों का तगादा किया तो गोवर्धन ने भी राजीव के पास जमा ४ लाख रुपये मांगे.

टाकीज के मैनेजर अवधेश शुक्ला ने दोनों सिनेमा बंद किये जाने की सूचना मनोरंजन कर विभाग को दे दी है. उन्होंने बताया कि मालिकों का विवाद आपस में सुलझ जाएगा.