Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्यार के खातिर पति को कुर्बान किया

प्यार के खातिर पति को कुर्बान किया

फर्रुखाबाद: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है. ऐसा कार्य करने वाले अंजाम की भी परवाह नहीं करते हैं.

थाना शमसाबाद के ग्राम फरीदापुर निवासी खुशीराम शाक्य की पुत्री मीरा ने प्यार की खातिर अपने पति को कुर्वान कर दिया. मीरा का ६ वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज के ग्राम नादेवीरपुर निवासी रामनरेश शाक्य के पुत्र शेरसिंह राज मिस्त्री से विवाह हुआ था. विवाह के बाद मीरा का बहनोई अजयपाल से जब मुलाक़ात हुई तो दोनों में प्यार की पींगे बड़ती गयीं.

मीरा ने प्रेमी की खातिर पति को नजरअंदाज करना शरू कर दिया. वह बीते माह से मायके में हैं. शेरसिंह 28 सितम्बर को पत्नी को बुलाने ससुराल गया तो मीरा ने उसके साथ जाने से साफ़ मना कर दिया. तभी गुस्साए शेरसिंह ने साडू अजयपाल के सम्बन्धों का खुलासा करते हुए मीरा को जलील किया. बताते हैं कि इसी विवाद में शेरसिंह को धोखे से जहर खिला दिया गया. उसके मर जाने पर परिजन घबड़ा गए, उन्होंने शेरसिंह के शव को उसके मामा ग्राम बबरापुर में आसाराम के घर छोंड गए. शेरसिंह के २ पुत्री हैं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

चलबसा बेरोजगार

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी नन्हेलाल के ३५ वर्षीय पुत्र सुधीर गुप्ता की आज सुबह लोहिया अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने बेहोश पड़े मिले सुधीर को अज्ञात में लोहिया अस्पताल पहुंचाया था. सुधीर की माँ पुष्पा का लोहिया अस्पताल के बाहर चाय का खोखा है. बेरोजगार सुधीर बीते पखवारे से बढपुर स्थित निरंकारी भवन में रहता था उसकी पत्नी शारदा बदायुं मायके में है.

आग से झुलसी युवती की मौत

फर्रुखाबाद: कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज ग्राम लालपुर निवासी राजेश शंखवार की आग से झुलसी २२ वर्षीय पत्नी नीलम की आज सुबह लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी.

नीलम १३ सितम्बर को गैस पर खाना बना रही थी. आग से बुरी तरह झुलस जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments