नकली डीजल बनाते चार कारोबारी दबोचे, डीएसओ ने लिखाई रिपोर्ट

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD): जनपद में केरोसिन से डीजल बनाकर बेचने का धंधा जोरों से चल रहा है। सरकारी कोटे पर आने वाले केरोसिन को सस्ते रेटों में कोटेदारों से खरीदकर उसमें कैमिकल इत्यादि मिलाकर काला कारोबार किया जा रहा है। कमालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही कर चार कारोबारियों को रंगे हाथों धर दबोचा। उनके पास से डीजल सप्लाई करने वाली अल्टो गाड़ी व चार ड्रम कैरोसिन बरामद की गयी है।
nakli deaslal[bannergarden id =”8″]
कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर निवासी अतीक, कल्लू पुत्रगण कदीर की गंगा गली कमालगंज में स्थित दुकान पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर कैरोसिन से मिट्टी का तेल बनता पाया गया। अवैध डीजल बनाने की सूचना तत्काल जिला पूति अधिकारी को दी गयी।
मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी ने  तीक, कल्लू पुत्रगण कदीर निवासी गांधीनगर कमालगंज, विशाल पुत्र रामाधार, विशाल पुत्र प्रदीप निवासीगण नलकूप कालोनी सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ भारी मात्रा में नकली कैरोसिन बरामद किया गया। जिनके पास से एक अल्टो गाड़ी, यूपी 25/ए8499 साढ़े 400 लीटर डीजल बरामद हुआ। अतीक व कल्लू की गंगा गली कमालगंज में दुकान है।
saman aaropee alto[banergarden id=”11″]
चार ड्रम खाली, 11 केन बरामद हुए। दो कटे ड्रम, एक टंकी, एक डीजल निकालने वाली मशीन, कमालगंज पुलिस ने छापामारी करके इसको पकड़ा। सूचना डीएसओ को दी गयी। डीएसओ ने सारा सामान सील कर दिया। सील करने के बाद डीजल का सेम्पुल भरा। अतीक व कल्लू का कहना है कि वह मिट्टी के तेल से डीजल नहीं बनाते। टावरों से डीजल आता है। उसको इकट्ठा करके बेच लेते हैं। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत मंे लिया ह।