Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedउत्तराखंड त्राषदी हेतु 88,885 रूपये का बैंकड्राफ्ट एस डी एम को सौंपा

उत्तराखंड त्राषदी हेतु 88,885 रूपये का बैंकड्राफ्ट एस डी एम को सौंपा

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) सीपी विद्यानिकेतन शिक्षण संस्थान ने उत्तराखंड त्राषदी हेतु प्रधानमंत्री राहतकोष में 88,885 रूपये का बैंकड्राफ्ट उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा को सौंपा।
sdm bhagwandeen[bannergarden id=”8″]
उत्तराखंड में आयी आपदा से त्रस्त लोगों की सहायता के लिए सीपीवीएन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाओं केशिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से धन एकत्र कर यह धनराशि पीएम राहत कोष में प्रदान की है। इसके लिए संस्थान की निदेशक डा०मिथलेश अग्रवाल,सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य पीरथ ने ड्राफ्ट सौंपकर एकत्र करने वालों को हार्दिक बधाई देकर उनका उत्साह बर्धन किया। इस अवसर पर सीपीवीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी उपप्रधानाचार्य डा०एनडीसिंह व आरके वाजपेयी,मनोज तिवारी,मनोज श्रीवास्तव,ओपी गिरि,नीलम त्रिवेदी,गोविन्द गुप्ता,एसके वाजपेयी,संजय त्रिवेदी,प्रधानाचार्य वीके श्रीवास्तव सहित शिक्षण संस्थान परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।
[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments