हाजी अहमद अंसारी के रोजा अफ्तार में उमड़ा मुस्लिम समुदाय

Uncategorized

फर्रूखाबाद: सपा नेता हाजी अहमद अंसारी के खटकपुरा सिद्दीकी स्थित आवास पर रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें दलीय सीमायें तोड़कर कई नेताओं एवं मुस्लिम समुदाय के कई सैकड़ा लोगों ने भाग लिया।
Aftar Ahmadसांयकाल 7.03 बजे श्री अंसारी के आवास पर ईमाम हाफिज कारी लियाकत एवं हाफिज नफीस ने रोजा अफ्तार की नमाज दो स्थानों पर पढ़ाई इस मौके पर कमालगंज के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, पूर्व व्लाक प्रमुख एवं वसपा नेता मो0 उमर खां, कमालगंज व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, सपा महानगर अध्यक्ष महताव खां, हाजी शोएव अहमद, हाजी कमर अहमद, युनूस अंसारी, कमर हुसैन, सभासद असलम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नें रोजा अफ्तार में लिया भाग
फर्रूखाबाद। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सैय्यद आफताव हुसैन के असगर रोड पर स्थित आवास पर रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें कई मुस्लिमों एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सांयकाल रोजा अफ्तार की नमाज सिया गुरू मौ0 सदाकत हुसैन सैथली ने पढ़ाई। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पहुंचकर आफताव हुसैन के आवास पर रोजा अफ्तार की नमाज पढ़कर अफ्तार में शामिल हुये। इस मौके पर मुमताज हुसैन, बसी मुज्मा खां, जीतू मिश्रा, डॉ0 दिनेश अग्निहोत्री, अनिल मिश्रा सहित कई कांग्रेसी साथ रहे इससे पूर्व श्री सलमान नें बड़ा खेल स्थित हाजी दिलदार हुसैन के आवास पर जाकर गत दिनों उनके दिवंगत पुत्र के निधन पर शोकसंवेदना व्यक्त की इसके अलावा वह नखास एवं सुतहट्टी स्थित तीन अन्य स्थानों पर शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना प्रदान करने गये। बूरा बाली गली स्थित उमेश चन्द्र चौरसिया के आवास पर उन्होने वैश्य समुदाय के लोगों से भेंट की और सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। वैश्य समुदाय के लोगों नें रोजगार बढ़ाने के लिये विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मदद करने का अनुरोध किया।
रोजा अफ्तार में सैकड़ों मुस्लिमों ने की शिरकत
फर्रूखाबाद। सखावत हुसैन झण्डातला वक्फ नं0 3069 की दरगाह झण्डा शरीफ बड़े पीर साहब में सांयकाल रोजा अफ्तार का आयोजन किया गगया। हाफिज हसीन नें रोजा अफ्तार की नमाज पढ़ाई। इस मौके पर नदीम खां मतीन खां, मो0 असलम, इकबाल, तनवीर, सलमान, बसीम, आफताव आलम कादरी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर गढ़ी खानखाना में दरदोजी व्यापारी रफी बसी के आवास पर सांयकाल रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। मौ0 कारी लईक अहमद नें नमाज पढ़ाई। परवेज मालवाले, अली हुसैन हालबाले, इकबाल नूर, रफी अंसारी आदि कई लोग मौजूद रहे।