FARRUKHABAD : नगर में कब्रिस्तानों की बाउंड्रीबाल बनवाने का काम शासन स्तर से चल रहा है। जिसको लेकर आये दिन विवाद की स्थिति बनी हुई है। कब्रिस्तानों की खाली जगह पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे कर अपना हक जताया जा रहा है। जिसको लेकर अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर फतेहगढ़ के नवदिया कब्रिस्तान की बाउंड्रीबाल बनवाने की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]
मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में स्थित कब्रिस्तान जोकि 52 बीघा के नाम से जाना जाता है लेकिन उस पर धीरे धीरे अराजक तत्वों ने फर्जी बैनामे कराकर मकान बनवा लिये हैं। अब भी काफी बड़ा कब्रिस्तान बचा है। मुस्लिम महासंघ ने मांग की कि शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बाल बनवाई जाये।
[bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देशित कर कब्रिस्तान की पैमाइश कराकर अविधिक कब्जे हटवाकर बाउंड्रीबाल बनवायी जाये। इस दौरान रिजवान अहमद ताज , अताउल हक कशफी, मोहम्मद हसीन, अल्लादीन, वसीमुज्जाम खां, सैय्यद बाकर अली, बाबर खां, एम ए खान, शारू सिद्दीकी, असलम खां, जावेद उर्फ लालू, मुस्तकीम अहमद राईन आदि मौजूद रहे।