FARRUKHABAD : प्यार किया तो डरना क्या, कुछ इसी अंदाज में प्रेमिका को उसके घर पर मोबाइल देने गये एक मजनू को किशोरी के परिजनों ने जमकर पिटायी की। बाद में उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजाजा की है। सर्राफे का काम करने वाले राजकुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण अवतार गुप्ता व अभिषेक पुत्र राजन के पास पास ही मकान बने हुए हैं। राजकुमार की पुत्री से अभिषेक की आंख लग गयी और आपस में मोबाइल से बातचीत भी होने लगी। काफी लम्बे समय से हो रही बात कुछ ज्यादा बढ़ी तो प्रेमिका की हर छोटी मोटी जरूरत भी अभिषेक पूरी करने को तैयार हो गया। जिसके बाद प्रेमिका ने एक मोबाइल की मांग कर दी तो अभिषेक उसको मोबाइल देने के लिए प्रेमिका के घर पर ही जा पहुंचा।
[bannergarden id=”8″]
अभिषेक ने अपनी प्रेमिका के दूसरे मोबाइल नम्बर पर फोन कर बताया कि उसके जीने पर वह एक नया मोबाइल रख दे रहा है, उसे वह उठा ले। यह बात राजकुमार का पुत्र सोनू देख रहा था। सोनू ने देखते ही अभिषेक को रंगे हाथों मोबाइल रखते पकड़ लिया। अभिषेक की लात घूसों से जमकर पिटायी की गयी। बाद में उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। अभिषेक के पिता बर्तन की दुकान किये हैं। अभिषेक फतेहगढ़ के ही एक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है।
[bannergarden id=”11″]
प्रेमिका को मोबाइल देने गये मजनू को पीटकर किया पुलिस के हवाले
RELATED ARTICLES