FARRUKHABAD : रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर ट्रेन संख्या 15040 में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जीआरपी ने 108 एम्बुलेंस पर सूचित कर उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद कुछ सामान भी पुलिस को मिला।
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचना मिली कि एक 20 वर्षीय युवक अचेत अवस्था में बोगी के अंदर पड़ा है। सूचना मिलते ही जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारा। उसके पास से पुलिस को एक पहचान पत्र पर्स में रखा मिला। जिसमें उसका नाम याशीन सैफी पुत्र हामिद सैफी निवासी मोहनपुर कैन्ट बरेली लिखा था। पुलिस को उसके पास से 610 रुपये एक लावा कंपनी का मोबाइल, डीवीडी प्लेयर, कपड़ों से भरा बैग मिला। जीआरपी ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहंा एम्बुलेंस के ईएमटी जितेन्द्र सिंह ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]
ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार बना युवक
RELATED ARTICLES