'दुर्गा को क्लीन चिट देने वाले डीएम को भी मिलेगी सजा'

Uncategorized

naresh agarwalआईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर चौतरफा आलोचना झेल रही यूपी की सपा सरकार इस मामले पर झुकने को तैयार नहीं है, वहीं पार्टी नेता भी दुर्गा की हिमायत करने वालों के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं।
नोएडा के डीएम की जांच रिपोर्ट में दुर्गा नागपाल को क्लीन चिट मिलने के बाद सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदेश में सरकार के खिलाफ अफसरशाही की साजिश है।
डीएम की जांच रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताते हुए सपा सांसद ने कहा कि दुर्गा नागपाल का निलंबन सही था। उन्होंने कहा कि नोएडा के डीएम को भी ऐसी रिपोर्ट देने के लिए सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नोएडा के डीएम और निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते हैं। ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
निलंबन मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण सामी के हस्तक्षेप पर सपा सांसद ने कहा, ‘अगर नारायणसामी को दुर्गा नागपाल इतनी ही ईमानदार नजर आती हैं तो उन्हें केंद्र सरकार में बुला लें। यूपी को दुर्गा की जरूरत नहीं है।’
गौरतलब है कि नोएडा के डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को क्लीन चिट दी है। डीएम की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्गा ने किसी भी प्रकार का धार्मिक ढांचा नहीं गिराया था।