सपा विधायक बोले, हमने तो आतंकियों का भी स्वागत किया

Uncategorized

laptopसिर पर लोकसभा चुनाव ऊपर से पार्टी मुखिया को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य। ऐसे में अगर मंच से सपा के सिपहसालारों की जुबान फिसल जाए तो सियासत में कई मायने निकाल लिए जाते हैं।

ऐसा ही मंगलवार को लैपटॉप वितरण के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आयोजित समारोह को संबोधित करने के दौरान हुआ।

सपा नेताओं को बोलना कुछ था बोल कुछ बैठे। मंडी समिति परिसर में मंगलवार को अवसर तो लैपटॉप वितरण का था, लेकिन सपा नेताओं ने कार्यक्रम को चुनावी सभा में तब्दील कर दिया। नेता जज्बातों में बहते चले गए।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने तेजतर्रार भाषण शैली में मुलायम व अखिलेश की शान में माया को भ्रष्टाचार की मूर्ति बता डाला। विधायक एम चन्द्रा कह बैठे-जनाब हमने तो आतंकियों का भी दिल से स्वागत किया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह राणा कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले-कुत्तों का भी पांच रुपये में पेट भर नहीं पाता, भला ये इंसान को कहां से खिलाएंगे।