टोल फ्री नंबर 1800-180-5999 पर काल करके मोबाइल से मनरेगा में मांगे काम

Uncategorized

Arvind gopArvind gopलखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द कुमार सिंह गोप ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक जॉबकार्ड धारक कार्य प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-5999 पर काल कर अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं।

गोप ने बताया कि उत्तर प्रदेश मनरेगा की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से एसएमएस करके भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि एसएमएस के माध्यम से कार्य मांगने हेतु जॉबकार्ड धारक को अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर नम्बर, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि एवं कार्य दिवसों को टाइप कर उसे 9235000055 पर भेजना होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गोप ने बताया कि काम मांगने वाले व्यक्ति को कार्य करने की तिथि तथा स्थल की सूचना भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इस सुविधा से जहां जॉब-कार्ड धारकों को कार्य मांगने में सुविधा होगी, वहीं ज्यादा से ज्यादा जॉब कार्ड धारकों को बिना किसी परेशानी के कार्य प्राप्त होगा।