फलों की गोदाम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के नोनमगंज से पुलिस ने फलों की गोदाम में देर रात छापा डालकर भारी मात्रा में गैर कानूनी तरीके से रखी गयी अंग्रेजी शराब के कार्टून बरामद किये। शराब को कब्जे में ले लिया गया परन्तु दो आरोपी सगे भाई मौके से रफूचक्कर हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

cartoon[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने घटियाघाट चैकी इंचार्ज सत्यनिरूपण के साथ रात तकरीबन 3 बजे मंजू देवी कनौजिया के नये मकान में छापा मारा। उस मकान में रामरतन व शिवरतन वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा फलों के लिए गोदाम किराये पर लिये थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने चारो तरफ से घेरकर जब मकान में दबिश दी तो दोनो आरोपी भाई मौके से खिसक गये। पुलिस को मौके से 79 पेटी अंग्रेजी शराब फलों के गत्तों के बीच में दबी मिली। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और कोतवाली ले आयी। एस एस आई हरिश्चन्द्र ने आरोपी रामरतन वर्मा व शिवरतन वर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
[bannergarden id=”11″]