प्रेमी का फरमान: 50 हजार लेलो और शादी कर दो

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीना में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर रफूचक्कर हो गया। प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को फोन पर फरमान भी सुना दिया कि 50 हजार रुपये लेलो और अपनी बेटी की शादी उसके साथ कर दो, नहीं तो जान से भी हाथ धो बैठोगे। प्रेमिका के पिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।

RAMLA RATHAUR[bannergarden id=”8″]

पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को दिये गये प्रार्थनापत्र में अशोक कुमार ने कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री राजकुमारी को बीते दिनों ही मोहल्ले का ही निवासी बबलू पुत्र भूरेलाल कठेरिया बहला फुसलाकर कर 16 जून को भगा ले गया। पुत्री को ले जाने में रामशंकर उर्फ शंकरलाल व उसकी पत्नी व बच्चों सोनू, अंकिता व अंजली ने भी सहयोग किया।

[bannergarden id=”11″]

राजकुमारी के घर से चले जाने के बाद बबलू व शैलेन्द्र फोन पर धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अपनी पुत्री की शादी बबलू से कर दे और 50 हजार रुपये ले ले, नहीं तो जान से मार देंगे। दबंगों ने धमकी दी कि उसने रिपोर्ट लिखवाकर क्या कर लिया। अशोक ने पुत्री की बरामदगी कर दबंगों से छुड़वाने की मांग की है।