FARRUKHABAD : पुराणों में भी चर्चित शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को उमडने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए मंदिर प्रशासन के अलावा जनपद प्रशासन ने भी काफी इंतजामात किये हैं। पाण्डेश्वरनाथ मंदिर के रंग रोगन इत्यादि की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। खास बात यह है कि मंदिर में शीघ्र ही स्थापित किये गये 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र रहेंगे।
बीते कुछ माह पूर्व ही पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में 11 ज्योतिर्लिंगों सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्रियम्बकेश्वर, भीमेश्वर, काशी विश्वनाथ, वैधनाथ, धुशमेश्वर, नागेश्वर, केदारनाथ ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गयी थी। इस बार पाण्डेश्वरनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को इन 11 ज्योर्तिंगों के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
मंदिर में बीते तकरीबन 15 दिन पूर्व से ही रंगरोगन व साफ सफाई का कार्य चल रहा है, जो देर रात तक पूरा हो जायेगा। प्रातः चार बजे से ही मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
पुलिस ने भी भीड़ को देखते हुए कमर कस ली है। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा को देखते हुए एक सब इंस्पेक्टर के अलावा महिला कांस्टेबिलों व आधा दर्जन से अधिक जवान लगाये जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस की पूरे मंदिर के चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी।