इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 की परीक्षा आज होगी। पूरे देश में एक साथ 95 शहरों में होने वाली यह परीक्षा प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित होगी। जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर तीस हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक और दूसरी पाली में छह से कक्षा आठ तक के लिए शिक्षक बनने को अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह साढ़े नौ और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से परीक्षा होगी। परीक्षा में साठ फीसदी अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सीटीईटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]