बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू कराने की कोशिश की निंदा करते हुए आज कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर जगह यादव बिरादरी की ही नियुक्ति करना चाहती है।
मायावती ने पत्रकारों से कहा कि न्यायालय के डर से प्रस्तावित आरक्षण व्यवस्था सरकार ने वापस ले लिया है लेकिन उसकी नीयत साफ नहीं है और वह सरकारी पदों पर यादव बिरादरी के लोगों को ही बैठाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि यादव बिरादरी में भी उन लोगों को ही खास तव्वजों दी जा रही है, जो सरकारी की गलत नीतियों का समर्थन कर रहे हैं और जो ऐसा नहीं कर रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर दिया जा रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मायावती ने कहा कि यादव बिरादरी को छोड़ अन्य जातियों एवं वर्गों की घोर उपेक्षा की जा रही है और उनके अधिकारों में कटौती की जा रही है। इसी वजह से लोग आंदोलन के लिए मजबूर हैं।