स्मैक व सट़टे के कारोबार में लिप्त सपा नेता का हिस्ट्रीशीटर भाई गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर में छोट-छोटे बच्चों के माध्यम से स्मैक की खुदरा बिक्री का रैकेट और सट्टे का कारोबार चला रहे एक युवक को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बाकायदा जाल बिछा कर दबोच लिया। पकड़े गये शातिर ने पहले तो काफी देर तक स्वयं को सपा नेता का भाई बता कर पुलिस को रौब में लेने का प्रयास करता रहा, परंतु बाद में उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में बैठे गिरफ्तार युवक अरविंद सोमवंशी ने विभिन्न जनपदों में अपने उपर चल रहे एक दर्जन से अधिक मुकदमों की बात कुबूल की है।

Arvind Somvanshiस्मैक जैसे जहर का छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से शहर में वितरण जाल फैलाये एक अपराधी पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव काफी समय से नजर गड़ाये थे। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर श्री यादव ने घेरा डाल कर सट्टे की वसूली कर रहे शातिर अरविंद सोमवंशी को दबोच लिया। कोतवाली में पहुंचकर अरविंद सोमवंशी ने पहले तो स्वयं को सपा नेता का भाई बता कर पुलिस को दबाव में लेने का प्रयास किया। परंतु बाद में वरिष्ठ सपाइयों ने हाथ खड़े कर दिये। उसके बाद उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद अरविंद सोमवंशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शहर कोतवाली के एसएसआई हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया कि अरविंद सोमवंशी के पास से स्मैक व नशीला पाउडर बरामद हुआ है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर अरविंद ने स्वयं पर लगे 14 मुकदमों की बात स्वीकार की है। जबकि अरविंद का कहना है कि वह काफी समय से यह कारोबार कर रहा था। पुलिस बाकायदा इसके लिये उससे नियमित निर्धारित उगाही कर रही थी।

सपा जिला महा सचिव समीर यादव ने गिरफ्तार अरविन्द द्वारा बातये जा रहे नाम की पुष्टि तो की; परन्तु उन्होंने कहा की किसी का भाई होने का मतलब अपराधी की पैरवी नहीं होता। यदि वोह दोषी है तो उसको सजा मिलनी चाहिए।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]