लेखपाल समेत दो पर फर्जीबाड़ा का मुकदमा

Uncategorized

fraudसामान्य जाति के अभ्यर्थी के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनाने पर क्षेत्रीय लेखपाल समेत दो के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच के बाद तहसीलदार ने आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट अंकित कराई है।

यूपी के औरैया जनपद की सदर तहसील के तहसीलदार सदर देवेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लेखपाल रामगोपाल कुशवाहा ने गुमटी मुहाल निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार गुप्ता का अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा के तहत जारी कर दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच सौंपी थी। दस जून को एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। इसके बाद डीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने लेखपाल व लक्ष्मी देवी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। प्रभारी कोतवाल जितेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]