रामेश्‍वर के पुत्र के हस्‍तक्षेप के बाद दरोगा की पिटाई में वकीलों के नाम तफ्तीश से बाहर

Uncategorized

*अधिवक्ताओं की हड़ताल 17 दिन बाद समाप्त*
फर्रूखाबाद: अधिवक्ताओं एवं दरोगा के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर पिछली एक जुलाई से चल रही हड़ताल बुधवार को बार एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई आपात बैठक के बाद 17 दिन बाद समाप्त कर दी गयी है। सत्‍तारूढ दल सपा के लोकसभा प्रत्‍याशी रामेश्‍वर यादव के पुत्र सुबोध यादव की पहल के बादपुलिस की एफ आईआर में नामजद अधिवक्ताओं के नाम पुलिस तफ्तीश से निकालने की बात पर आखिर इस हड़ताल का अन्त हो सका। इधर हड़ताल की समाप्ति की खबर मिलते ही वादकारियों एवं अधिवक्ताओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी।

[bannergarden id=”8″]

subodh yadav

पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में फ तेहगढ़ में तैनात दरोगा पीएन शर्मा के साथ एक भागी हुई युवती के द्वारा पक्ष में बयान कराये जाने को लेकर हुये बाद विवाद के बाद कुछ युवा अधिवक्ताओं नें दरोगा श्री शर्मा को न्यायालय परिसर में ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। इस मामले में पुलिस एवं प्रशासन नें जानकारी मिलनें के बाद करीवन एक दर्जन ज्ञात एवं शेष अज्ञात अधिवक्ताओं के विरूद्घ नामजद मामला दर्ज कराया गया था। अधिवक्ताओं के विरूद्घ दर्ज मुकदमें बापस लेने एवं दरोगा के विरूद्घ भी एफ आईआर दर्ज करते हुये कार्यवाही करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में लिये गये सामूहिक निर्णय के बाद पिछली एक जुलाई से अधिवक्ताओं की हड़ताल 17 दिनों से जारी थी।

हड़ताल समाप्ति को लेकर गत दिन भी बार एसोसिएशन की बैठक होनी थी लेकिन कोरम न पूरा होने के कारण 22 जुलाई तक के लिये हड़ताल जारी रखते हुये बैठक की घोषणा की गयी थी। लेकिन बुधवार को ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना एड0, महासचिव संजीव पारिया एड0 एवं हाल ही में सपा द्वारा घोषित किये गये सांसद प्रत्याशी अलीगंज विधायक रामेश्वर सिंह यादव एवं उनके अधिवक्ता पुत्र सुवोध यादव को जब इस मामले की जानकरी हुई ता उन्होने इसका पटाक्षेप कराने के लिये अथक प्रयास किये और उनके अथक प्रयासों से नामजद अधिवक्ताओं में से पांच अधिवक्ताओं के नाम एफआईआर से निकाल लिये गये और शेष दो अधिवक्ता अभी भी नामजद हैं।

[bannergarden id=”11″]

सुवोध यादव नें अधिवक्ताओं को आश्‍वस्त किया कि मैं स्वयं थाने जाकर अधिवक्ता सुनील राठौर की जल्द से जल्द जमानत करवा दूंगा और दो माह के भीतर इस मुकदमें को समाप्त करा दूंगा। सांसद प्रत्याशी के अधिवक्ता पुत्र के इस आश्वासन का जोर दार स्वागत किया तो कुछ नें विरोध भी किया। वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने अवरोध प्रकट करते हुये कहा कि हड़ताल करते समय यह कहा गया था कि इसमें आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। अधिवक्ता सुवोध यादव के आश्वासन पर बार एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल समाप्ति की घोषणा करते हुये गुरूवार से विधिवत न्यायिक कार्य प्रारंभ करने की बात कही। बैठक में बरिष्ठï अधिवक्ता नरेश सिंह यादव, धीरेन्द्र मिश्रा, कुंवर सिंह यादव, उमेश मिश्रा, जयवीर सिंह, प्रदीप कुमार भदौरिया, सतीश भूषण दीक्षित सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। सुबोध यादव के साथ सपा नेता चन्‍नू यादव व उनके भाई जग्‍गू यादव भी मौजूद रहे।