कमिश्नर के सामने गुलाबी गैंग ने पुलिस पर लगाया महीना वसूली का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद की सुरक्षा व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करने आये कमिश्नर भले ही कोई कार्यवाही करने को तैयार न हों लेकिन उनके सामने ही गुलाबी गैंग ने पुलिस के कारनामों को कोरे कागज पर लिखकर वयां कर दिया। गुलाबी गैंग ने साफ-साफ जनपद की पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस महीना वसूली कर अपराध को खुलेआम छूट दे रही है।

[bannergarden id=”8″]
गुलाबी गैंग ने कमिश्नर महेश गुप्ता से कहा कि जनपद में अपराधिक घटनायें व अवैध कारोबार पूरे शहर व गांवों में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर तमाशवीन बनी देख रही है। इन सभी अवैध कारोबारों से पुलिस हफ्ता और महीना वसूलकर लाखों की अवैध कमाई कर चैन की नींद सो रही है।

[bannergarden id=”11″]

गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने मांग की कि खुलेआम चल रहे सट्टा, स्मैक, जुआ घरों और कच्ची शराब के अड्डे को शीघ्र बंद कराया जाये। जिससे समाज के चाहे बुजुर्ग हों, युवा, महिलायें व बच्चे तक इस दलदल में फंसकर अपना व अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। शहर में प्रति दिन हो रहीं चोरी, चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये व शीघ्र खुलासे हों। लालदरबाजे पर हो रही टैक्सी व टाटा मैजिकों द्वारा ओवर लोडिंग व डग्गामारी पर अंकुश लगाया जाये।