खेल सितारों का- जिस थाने/हवालात का उदघाटन किया उसी में बंद हुए मंत्रीजी

Uncategorized

Raghavjiइसे किस्मत का खेल कहे या फिर कर्मो का| मंत्री जी ने जिस ठाणे का उदघाटन माननीय बन कर किया था उसी थाने में पकड़ कर बंद किया गया उन्हें| अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य के आरोपों से घिरे मध्य प्रदेश के पूर्व वित्ता मंत्री राघवजी को पुलिस ने मंगलवार दोपहर उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें दो दिन से तलाश रही थी। अपार्टमेंट के जिस फ्लैट से उन्हें गिरफ्तार किया गया, उसके दरवाजे पर दो दिन से ताला लगा था।

फ्लैट में उनके साथ पत्नी और नाती भी मौजूद थे। राघवजी को हिरासत में लेकर हबीबगंज थाने ले जाया गया। कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसके बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आरोप लगने के अगले दिन रविवार को विदिशा में अपना जन्मदिन मनाने के बाद से ही राघवजी गायब हो गए थे। तब से ही पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। पुलिस को राघवजी के मोबाइल की लोकेशन कोहेफिजा क्षेत्र स्थित उनके फ्लैट में मिल रही थी। इसके आधार पर पुलिस ने राजश्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 का ताला तोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया। राघवजी हबीबगंज थाने ले जाया गया, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया। पुलिस ताला तोड़कर फ्लैट में घुसी तो राघवजी एक कमरे में बैठे मिले। उनकी पत्नी दूसरे कमरे में पूजा कर रही थीं। उनके साथ ही नाती विवेक सांवला भी मौजूद था। पुलिस ने उन्हें दोपहर 1.15 बजे हिरासत में लिया। उन्हें आरोपियों वाले कमरे में रखा गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मप्र सरकार वित्ता मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राघवजी के नौकर राजकुमार सिंह दांगी ने हबीबगंज थाने में उनके खिलाफ तीन सालों तक अप्राकृतिक यौन शोषण की शिकायत की थी। राजकुमार ने मंत्री बंगले के रहने वाले नौकर शेरसिंह चौहान और सुरेश चौहान पर भी आरोप लगाया था। राजकुमार ने उनके इस कृत्य की सीडी बनाने का भी दावा किया था। इसके बाद पूर्व भाजपा नेता शिवशंकर पटैरिया ने दावा किया था कि उनके पास राघवजी के कारनामों की 22 सीडी है।

जिस थाने का उद्घाटन किया, उसी में बंद

इसे संयोग ही कहेंगे कि राघवजी ने वित्ता मंत्री रहते हुए जिस पुलिस थाने का उद्घाटन किया था, यौन शोषण का आरोप लगने के बाद उन्हें उसी थाने में उन्हें बंद होना पड़ा। भोपाल स्थित हबीबगंज थाने में पूर्व वित्ता मंत्री राघवजी के नाम का शिलालेख भी लगा है।

उन्होंने 27 जुलाई, 2009 को मेट्रो थाना हबीबगंज का उद्घाटन किया था। राघवजी ने थाने के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। राघवजी को उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर सीधे इसी थाने लाया गया।