लैब टैक्नीशियन की गोली लगाने से मौत, पिता ने साथी पर लगाया हत्या का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर की ही एक पैथालोजी में लैब टैक्नीशियन का काम करने वाले युवक की लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। साथी ने घर पर सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज करा रहे साथी पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

parijan[bannergarden id=”8″]

घटना के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर खुर्द निवासी राहुल उर्फ विजय सिंह एडवांस पैथालाजी में लैब टैक्नीशियन का काम करता था। उसके साथ ही अरुण कुमार पुत्र जिलेदार सिंह निवासी विकास नगर बेबर रोड घटियाघाट भी काम करता था। राहुल के पिता के अनुसार बीते दिन अरुण राहुल को परतापुर स्थित घर से बुलाकर लाया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने चाल बाजी से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया और बुधवार को सुबह उन्हें राहुल की मौत की सूचना दी। इसके बाद वह लोग लोहिया अस्पताल में मौके पर पहुंचे।

[bannergarden id=”11″]

वहीं लोहिया अस्पताल में इलाज करा रहे अरुण पुत्र जिलेदार का कहना है कि राहुल छत के जीने से नीचे गिर गया था। जिसे उसने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था और उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अमृतपुर थाना पुलिस को हत्या की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में युवक के कनपटी में गोली लगी है. जिससे युवक की हत्या किये जाने की पुष्टि होती नजर आ रही है.