Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरमजान के दौरान बिजली पानी व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की...

रमजान के दौरान बिजली पानी व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की मांग

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए मांग की कि रमजान का पाक महीना शुरू होने जा रहा है। लेकिन अभी से ही लोग बिजली पानी व साफ सफाई के लिए परेशान हैं।

मुस्लिम महांसघ के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि बिजली की आंख मिचैली को बंद कराकर निर्वाध विद्युत सप्लाई दी जाये। जिससे मुसलमानों को अफ्तार व शहरी में परेशानी न हो। लाइट के समय से न आने पर लोगों को तरावी व नमाज में अत्यधिक परेशानी होती है। जिससे बिजली का समय शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अवश्य कर दिया जाये।

atirikt majistrate[bannergarden id=”8″]

इसके साथ ही सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को भी रोका जाये। मुस्लिम बस्ती में फैली गंदगी को साफ कराया जाये। मस्जिदों के सामने खड़े होने वाले टेंपो टैक्सियों को हटवाकर अन्यत्र खड़े करवाये जायें। जिससे रोजेदारों व नमाजियों को परेशानी न हो। ईदगाह फतेहगढ़ में साफ सफाई की व्यवस्था करायी जाये व सड़क का भी निर्माण कराया जाये।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान मुस्लिम महासंघ के नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन, महामंत्री मो0 यूसुफ अंसारी, जमाल खान, नौशाद खान, इलिमास अली, अमजद खां, मोहित गुप्ता, फराज खान, मन्टू खां, जीशान हैदर, सुमित सक्सेना, अफजल खा, रिजवान ताज, अताउल कश्फी, अलीम भाई, अफजल हुसैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments