Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized100 रुपये में होगा रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन, देना होगा आय का...

100 रुपये में होगा रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन, देना होगा आय का प्रमाणपत्र

FARRUKHABAD : अभी तक आरटीओ विभाग द्वारा रिक्शा मालिकों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाता रहा है, लेकिन अब रिक्शा चालकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से रिक्शा चालकों का भी रजिस्ट्रेशन भारी कवायद के बाद आरटीओ विभाग में शुरू कर दिया गया है। अब आरटीओ विभाग में 100 रुपये में प्रत्येक रिक्शा चालक अपनी पहचान का प्रमाण पत्र देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

rikshow[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में समाजवादी पार्टी के जनपद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अभियान चलाकर रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कराने का काम किया जा रहा है। मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव द्वारा रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ओपी लान में 10 जुलाई को एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें  निःशुल्क मोटर/बैटरी चलित रिक्शा वितरण योजना हेतु विशाल रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन शिविर का उद्घाटन नरेन्द्र सिंह यादव राज्यमंत्री, होमगार्डस, पी0आर0डी0 एवं व्यवसायिक शिक्षा,उ0प्र0 शासन द्वारा किया जायेगा।

[bannergarden id=”11″]
रिक्शा चालक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की पात्रता के लिए नगरपालिका में रिक्शा चालक का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, दो पास पोर्ट साइज फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments