Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडीएम के आदेश को ठेंगा, बीआरसी केन्द्र पर लगा किताबों का अम्बार

डीएम के आदेश को ठेंगा, बीआरसी केन्द्र पर लगा किताबों का अम्बार

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा भले ही कड़े स्वर में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किताबें बंटवाने की चेतावनी दे दी हो लेकिन किसी पर कोई असर होता दिखायी नहीं दे रहा है। जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए आज भी बीआरसी केन्द्रों पर किताबों के अम्बार लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी द्वारा इन खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

books[bannergarden id=”8″]

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार की इस योजना पर शिक्षक पानी फेरने पर तुले हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा बीते दिनों ही आदेश जारी कर दिये गये थे कि यदि किसी बीआरसी केन्द्र पर निःशुल्क बंटने वाली किताबें पायी जाती हैं तो उसमें तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए किताबें वितरित नहीं की गयी।

[bannergarden id=”11″]

फतेहगढ़ स्थित बीआरसी कार्यालय पर जब जेएनआई रिपोर्टर ने मंगलवार को पहुंचकर हकीकत जाननी चाही तो पाया कि बीआरसी केन्द्र से अभी दर्जनों स्कूलों के लिए किताबें नहीं भेजी गयीं हैं। जहां पर बच्चे अभी बिना किताबों के ही स्कूल आ रहे हैं। लेकिन लापरवाह शिक्षकों के अलावा जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments