Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedननिहाल आई किशोरी दो बच्चों के बाप के साथ रफूचक्कर

ननिहाल आई किशोरी दो बच्चों के बाप के साथ रफूचक्कर

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोलेपुर अम्बेडकर कालोनी निवासी दो बच्चों का पिता ननिहाल में आयी एक किशोरी को लेकर रफूचक्कर हो गया। किशोरी की नानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

1july2010couple runingजनपद एटा, थाना अलीगंज के ग्राम गुलाल नगला निवासी परिवर्तित नाम नीतू पुत्री रामवीर यादव की अम्बेडकर कालोनी निवासी नानी मायादेवी पत्नी जागेश्वर दयाल ने कहा है कि उसकी 18 वर्षीय धेवती बीते कई दिनों से उसके पास ही रहती थी। तभी मोहल्ले का ही निवासी अवनीश कुमार पुत्र जागेश्वर दयाल उम्र 25 वर्ष की उस पर गलत नजर पड़ गयी और वह लगातार उस पर डोरे डालने लगा।

[bannergarden id=”8″]

बीते दो दिन पूर्व अवनीश उसकी धेवती को बहला फुसला कर कहीं ले गया। अवनीश की पहले ही शादी हो चुकी है जिसके दो बच्चे भी है। उसे आशंका है कि उसकी धेवती के साथ कहीं अप्रिय घटना न घटित हो जाये। मायादेवी ने किशोरी को बरामद कर अवनीश के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments