अब छात्रो को मिलेगी पढ़ने के साथ पढ़ाने की जिम्मेदारी

Uncategorized

teacher-शिक्षा संवाददाता : अब माध्यमिक विद्यालयों के छात्र विद्यालय से दो किमी परिधि की दूरी पर स्थित ग्रामीण अथवा शहरी बस्ती में जाकर साक्षरता अभियान चलाएंगे। अगस्त में बस्ती का चयन कर वातावरण बनाएंगे फिर समय-समय पर वहां अनपढ़ों को साक्षर करेंगे।

यह व्यवस्था यूपी बोर्ड ने लागू की है। हालांकि इसके लिए अलग से ग्रेड नहीं मिलेगा परंतु छात्रों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए व्यवस्था की गई है। इंटर कालेजों के लिए जारी बोर्ड के शैक्षिक पंचांग में कहा गया है कि अगस्त में कालेज से दो किमी दूरी पर स्थित किसी गांव अथवा बस्ती में छात्र जाएंगे। बाद में यहां उन्हें साक्षरता कार्यक्रम चलाना होगा। वह विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। एनसीसी, स्काउटिंग व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर भी लगेंगे। निदेशक वासुदेव यादव की ओर से जारी पंचांग में जुलाई से मई तक हर माह के कार्यक्रम व पढ़ाई अलग अलग दी गई है। नौवीं कक्षा तक के प्रवेश 8 जुलाई तक तथा 11वीं के 15 जुलाई तक करने होंगे। पंचांग में स्कूलों की स्वच्छता, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को विशेष महत्व दिया गया है। पंचांग के मुताबिक जुलाई में समितियों का गठन, परिचय पत्र व पुस्तकालय कार्ड वितरण के साथ पहली मासिक परीक्षा भी होगी। सितंबर में विद्यालय स्तर पर स्काउटिंग और विज्ञान क्लब की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी माह शिक्षक दिवस व दिसंबर में छमाही परीक्षा के साथ विज्ञान कांग्रेस व स्कूल पत्रिका प्रकाशन की तैयारी करनी होगी। जनवरी में वार्षिकोत्सव व फरवरी में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। हमेशा की तरह मार्च बोर्ड परीक्षा, अप्रैल मूल्यांकन व मई गृह परीक्षाओं के नाम रहेगा। प्रधानाचार्यो को 20 मई तक गृह परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करना होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जारी रहेगी लैपटॉप योजना

बीते सत्र के विद्यार्थियों को भले ही अभी तक लैपटॉप व टैबलेट न मिले हों परंतु पंचांग में इनके लिए छात्रों की सूची तैयार करने की जो व्यवस्था की गई है, उससे माना जा रहा है कि लैपटॉप योजना आगे भी जारी रहेगी।