FARRUKHABAD : परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर गेस्टहाउस के मालिक ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 15 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी गंगा से उसे नहीं ढूंढा जा सका।
[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट लिंजीगंज मार्ग पर स्थित सूरज गार्डन के मालिक 45 वर्षीय अरुण कटियार पुत्र तिलक सिंह कटियार अपने परिवार के साथ नरकसा में रह रहे थे। उनका विवाह अभी बीते 20 जून 2012 को कायमगंज के बरझाला गांव से कंचन के साथ हुआ था। जिससे अभी एक माह की पुत्री है। दुधमुही पुत्री को छोड़कर अरुण कटियार ने उफनाती गंगा में बीती रात तकरीबन 10 बजे छलांग लगा दी। मामले की सूचना जब परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू करायी। लेकिन उफनाती गंगा में अभी तक उसका पता नहीं चला। घटना के पीछे परिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है। खबर लिखे जाने तक अरुण कटियार को गंगा की तेज धार से बरामद नहीं किया जा सका।
[bannergarden id=”11″]
गेस्टहाउस के मालिक ने लगायी गंगा में छलांग, तलाश जारी
RELATED ARTICLES