मुलायम के खिलाफ बोलने से रोका तो छोड़ दूंगा कांग्रेस: बेनी

Uncategorized

beni prasad vermaनई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस पार्टी को धमकी देते हुए कहा कि पार्टी ने अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ बोलने से रोका तो कांग्रेस पार्टी को छोड़ दूंगा।

गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा सपा मुखिया पर आए दिन कोई न कोई बयान देकर सियासी खलबली मचा देते हैं। बेनी प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की बात तो एक तरफ सपा प्रमुख मुलायम सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में सफाई कर्मी के पद के भी योग्य नहीं हैं। बेनी ने यह बात फैजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कही थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ज्ञात हो कि बेनी के इसी बयान पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस से बेनी का इस्तीफा मांग लिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने बेनी को चेतावनी दे दी थी। कांग्रेस ने तब इस बयान को कम महत्व देते हुए यह भी कहा था कि यह पार्टी का अंतरूनी मामला है और इसे सुलझा लिया जाएगा।