सेवायोजन कार्यालय में भर्ती मेले का आयेजन 10 जुलाई को

Uncategorized

फर्रूखाबाद। आगामी 10 जुलाई को फतेहगढ़ स्थित सेवायोजन कार्यालय में एक भर्ती मेले का आयोजन किया गया है।

JOBS POLYTECHANICभर्ती मेले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कार्यालय के प्रधान लिपिक ने बताया है कि कार्यालय के तत्वाधान में आगामी 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे एक भर्ती मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में संस्कार सोसाईटी एनजीओ कानपुर एवं जिला सेवायोजन अधिकारी की देखरेख में भर्ती मेले की कार्यवाही पूरी की जायेगी मेले में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व विजनेस डेवलपमेंट मैनेजर पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेले में 20 से लेकर 35 बर्ष तक के स्नातक बेरोजगार अपने मूल कागजातों एवं पंजीयन कार्ड व फोटाग्राफ के साथ भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में एमबीए, पीजीडीएम डिप्लोमा धारियों को वरीयता दी जायेगी।