मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ा तहसील दिवस, फरियादियों का टोटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे भी तहसील दिवस में फरियादी तभी पहुंचते हैं जब जिलाधिकारी पहुंचें। ज्यादातर तहसील दिवस के कार्यक्रम में फरियादी छोटे अधिकारियों के आने की सूचना पर कन्नी काट जाते हैं। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश में तहसील दिवस ठंडा रहा। इक्का दुक्का फरियादी ही दरबार में दिखायी दिये। sdm

[bannergarden id=”8″]
एसडीएम राकेश पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चैधरी मंगलवार को आयोजित हुए तहसील दिवस में पहुंचे तो फरियादियों की वाट जोहते रहे। इक्का दुक्का फरियादी ही जब तहसील दिवस में नजर आये तो अधिकारियों ने घड़ी की तरफ नजरें गड़ा लीं। तहसील दिवस में पहुंचे गंगा नगर कालोनी निवासी सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने अपनी पुत्री की शुल्क प्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति का प्रार्थनापत्र कालेज की लापरवाही से गुम हो जाने की शिकायत की। मोहम्मदाबाद कस्बा निवासी मोहम्मद आरिफ, अरविंद कुमार, रहीश खां आदि ने शिकायत की कि मण्डी समिति के द्वारा 106 रुपये की रसीद काटी जाती है। उन्होंने कहा कि वह लोग सब्जी दुकानदार हैं और फुटकर विक्रेता के रूप में दुकान चलाते हैं। इस बार मोहम्मदाबाद मण्डी समिति के कर्मचारी वेदराम ने एक हजार रुपये की मांग की है। इसके बाद ही वार्षिक रसीद काटने को तैयार हो रहे हैं।

[bannergarden id=”11″]

खतराना निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा ने कहा है कि नगर पालिका की भूमि पर मनोरमा पत्नी छोटेलाल निवासी 2/299 खतराना द्वारा नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है आदि शिकायतों के साथ ही तहसील दिवस सिमट गया।