तीन अबोध बच्चियां छोड़ विवाहिता पति के घर से रफूचक्कर

Uncategorized

दुधमुही सहित तीनों बच्चियों का बिलख-बिलख कर बुरा हाल

कायमगंज(फर्रूखाबाद): तीन अबोध बच्चियों का मोह छोड़ विवाहित महिला पति के घर से निकल गई। 25 हजार रूपये में बेचे जाने का आरोप,पुलिस अपनी बला टालने के चक्कर में मामले को रफादफा करने में जुटी।
Qtmजनपद एटा के थाना व कस्बा जैथरा निवासी मदनपाल की पत्नी परिवर्तित नाम सीमा के तीन बच्चियां हैं। जिनमें एक बच्ची दुधमुही है। महिला अपनी बहिन के बच्चे के मोहबौर में शामिल होने अलीगंज आयी थी। जहां से वह अलीगंज में ही रह रही अपनी मॉं के घर चली आयी। महिला की माँ गरीबी के चलते हलवाइयों के साथ उत्सवों में जाकर पूड़ी बेलने का कार्य करती है। महिला से उसके मायके में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव लालपुर की निवासी एक दलाल महिला जिसका नाम गुडï्डी देवी पत्नी बालकराम बताया जा रहा है। ने पहुंचकर मुलाकात की और उसे किसी के घर पर हो रहे कार्यक्रम में पूडिय़ां बेलने की बात कहकर अपने साथ कायमगंज बुला लायी। महिला की बहिन रीमा का आरोप है कि जब उसकी बहिन पांच दिन तक वापस नहीं पहुंची और उसके छोटे-छोटे बच्चे माँ की याद में बिलखने लगे तो उसे चिन्ता हुई और वह अपनी माँ तथा कुछ अन्य लोगों के साथ उसकी खोजबीन करने कायमगंज आयी। आने से पहले उसने महिला की गुमशुदी की सूचना अलीगंज थाने में दी।

25 हजार रूपये में बेचे जाने का आरोप
पुलिस मामले का टालने में जुटी

कायमगंज आकर पता लगाते हुए यह लोग रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बाग में पहुंचे जहां सटीक सूचना के आधार पर उसे दलाल महिला और उसका परिचित पिन्टू यादव निवासी ग्राम अलाहदादपुर आपस में गुप्तगू करते हुए मिल गये। इन दोनों को वहां पहुंचे लोगों की सहायता से महिला की बहिन रीमा व उसकी माँ मुन्नीदेवी ने पकड़ लिया और दोनों को कोतवाली कायमगंज पुलिस के हवाले कर दिया। जहां उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की। इस पर पुलिस ने उनकी बात को अनसुना करते हुए इस मामले को रफादफा करने का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया। पकड़े गये पिन्टू यादव ने बताया कि गुडïडी से उसका काफी दिन पहले से परिचय है। उसके अनुसार उसकी लालपुर स्थित तम्बाकू गोदाम पर अजय पुत्र कैलाश गंगवार निवासी ग्राम रजपालपुर आता जाता था और वह इसी गांव के कश्मीर सिंह के यहां नौकरी करता है। अजय की मार्फत 25 हजार रूपये में महिला को गुड्ïडी देवी ने कश्मीर सिंह को बेच दिया। मामले की परतें पूरी तरह खुल जाने के बावजूद भी पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक महिला था खरीददार या फिर मध्यस्थ में से किसी को भी तलाश करने की जरूरत नहीं समझी थी। उधर महिला की एक दुधमुही बच्ची सहित तीनों बच्चियों का बिलख-बिलखकर मॉं से छूटने की घुटन में बुरा हाल हो रहा था।