चौकी के सामने दबंग धुनते रहे सिपाही को, पुलिस बनी रही तमाशबीन

Uncategorized

फर्रूखाबादः कहते हैं कि प्रशासन ‘इकबाल’ से चलता है। परंतु यहां तो पुलिस प्रशासन के इकबाल का आलम यह है कि दबंग पुलिस चौकी के सामने ही एक सिपाही से मारपीट कर चलते बनते हैं, और चौकी पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी देखती रहती है। मजे की बात तो यह है कि सिपाही द्वारा चिकित्सीहय परीक्षण कराने के बाद दी गयी तहरीर के बावजूद आरोपियों को कोतवाली से ही छोड़ दिया गया। आम आदमी कि तो पुलिस पहले ही नही सुनती थी लेकिन अब अपने ही विभागीय लोगो पर भी सरेबाजार मारपीट होने के बाद पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागज ही नीले करती नजर आ रही है। खाकी का पिटना कोई नई बात नही है। इससे पहले भी कई बार खाकी पर हमला हो चुका है। परंतु आरोपियों के विरुद्ध कर्रावाई न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। परिणम स्वरूप खाकी पर हमले व मारपीट कि घटनाओ का ग्राफ दिनो दिन बढ रहा है।

सिपाही मनोज यादव ने बताया कि बीती रात कोतवाली फतेहग क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी के सामने कुछ दबगों ने मुझको टैक्सी से खीचकर मारपीट की व मेरी चेन व घड़ी छीन ली। उसी समय चौकी के सिपाही यह सब देखते हुये भी चुपचाप खडे होकर तमाशा देख रहे थे। मनोज ने बताया कि वह मऊदरवाजा थाने से अपनी डियूटी खत्म करके टैक्सी से जेएनवी रोड स्थित अपने घर जा रहा था। उसी समय जब टैक्सी कर्नलगंज के निकट पहुंची तो कुछ सवारियो को उतारने के लिये चालक ने टैक्सी रोक दी सिपाही मनोज का आरोप है कि टैक्सी रूकते ही विनय दीक्षित, ओमप्रकाश, विपिन,छोटू शुक्ला आ गये और मारपीट शुरू कर दी। विनय व उसके साथी ने राइफल व दोनाला बन्दूक मेरे उपर तान दी। मनोज के अनुसार उसकी एक चैन भी आरोपीयो ने छीन ली। उसी दौरान चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह अपने हमराह सिपाहियो के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपी मौके पर ही खडे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हे पकडना उचित नही समझा। मनोज ने बताया कि चौकी इन्चार्ज को मौके से तोडी गयी चैन का कुछ हिस्सा मिल भी गया था लेकिन फिर भी पुलिस मुकदर्शक बनी रही।
पुलिस ने सिपाही मनोज का रात मे ही लोहिया अस्पताल मे मेडिकल परिक्षण कराया व दोनो पक्षो कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सुत्रो कि माने तो एक महा पूर्व मनोज व विनय मे शराव पीते समय -झगडा हो गया था उसी विवाद को लेकर रविवार कि रात विवाद हो गया। जबकि विनय ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसके घर पर पथराव व फायरिंग कि है। इस सम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मामले के सम्बन्ध मे जांच चल रही है। जांच के बाद कार्यवाही होगी।