लक्ष्मण सिंह ने मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन को बताया फर्जी, धन संग्रह में जुटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल के प्रदेश मंत्री लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को अपने निष्कासन के सम्बंध में पूछने पर बताया कि मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन संस्था का अन्ना जी से कोई सम्बंध नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्वोदय मण्डल के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर लोकतंत्र मोर्चा के कार्यक्रम के लिए Laxman singh advocatतैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटेल पार्क में जल भराव के कारण सभा स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। अब कार्यक्रम मधुर मिलन में होगा। उन्होंने बताया कि सर्वोदय मण्डल पूरी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा हुआ है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन संग्रह हेतु एक 15 सदस्यीय समिति बनायी गयी है। इसी के माध्यम से धन संग्रह किया जा रहा है।

उन्होंने बतायामधुर मिलन कार्यक्रम एवं सभा आयोजन स्थल पर 25 जून को शाम 4 बजे सभा आरम्भ कर दी जायेगी। सभा आयोजन हेतु प्रचार प्रसार का कार्य 20 जून से पूरे जिले में बड़े पैमाने पर शुरू किया जायेगा। इसकी कोर कमेटी के सदस्यों ने आम राय से रणनीति तैयार कर ली है। दूसरे दिन सुबह 9 बजे कोर कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक मनिहारी स्थित विद्यानन्द आर्य के आवास पर होगी।

सभा स्थल के चयन में कोर कमेटी के सदस्यों में गोपाल बाबू पुरबार, चन्द्र प्रकाश सिंह गौर, गौरव गुप्ता, विद्यानन्द आर्य, दिवाकर नन्द दुबे, चन्द्रपाल वर्मा, आरडी कनौजिया, प्रकाश बाजपेई आदि मौजूद रहे। मधुर मिलन गेस्ट हॉउस के मालिक सरदार सतनाम सिंह ने भी कोर कमेटी की सदस्यता ग्रहण की और अन्ना जी के कार्यक्रम में आगे भी पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]