धोखाधड़ी के मामले में दो सचिवों के विरूद्ध मामला दर्ज

Uncategorized

फर्रूखाबाद: जिला सहकारी बैक के प्रबन्धक टी के शुक्ला ने धोखाधड़ी कव ऋणदाताओं से निर्धारित सीमा से अधिक ऋण की बसूली करने के बाद एकत्रित धनराशि को बैंक में जमा न करके अमानत में खयानत करने के मामले में विकास खण्ड बढ़पुर के अर्राह पहाड़पुर के पूर्व सचिव विकासमानसिंह एवं वर्तमान सचिव सुरेश चन्द्र शाक्य के विरूद्ध थाना मऊदरवाजा में मामला दर्ज कराया है।