फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा बीते 14 मई को जनपद के 32 संग्रह अमीनों एवं 6 संग्रह सेवकों के स्थानांतरण एक तहसील से दूसरे तहसील में किये गये थे। जिसमें तहसीलदार अथवा उपजिलाधिकारी की भी आख्या मांगी गयी थी। संग्रह अमीनों द्वारा चार्ज ग्रहण न करने पर एक माह का वेतन भी रोक दिया गया था। लेकिन अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने अपने तबादले से पूर्व संग्रह अमीनों से साठगांठ कर उनका ट्रांसफर आदेश स्थगित करने के साथ ही एक माह का रुका वेतन भी आहरित करने के आदेश दिये हैं।
[bannergarden id=”8″]
अपर जिलाधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश को स्थगित करने की मुख्य बजह राजस्व वसूली में बाधा उत्पन्न होना बताया गया है। लम्बे समय से एक ही स्थान पर डटे संग्रह अमीनों का बीते 14 मई को डीएम पवन कुमार द्वारा स्थानांतरण किया गया था। जिसके सम्बंध में उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार सदर से आख्या मांगी गयी थी। लेकिन 6 जून की आख्या को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने जिलाधिकारी के दिनांक 7 जून के आदेश के अन्तर्गत स्थानांतरित संग्रह अमीनों/ संग्रह सेवकों के स्थानांतरण आदेश राजस्व वसूली में बाधा उत्पन्न होने को दृष्टिगत रखते हुए अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया। इसके साथ ही कार्यभार ग्रहण न करने के कारण मई माह का रोका गया वेतन भी बहाल कर दिया गया।
[bannergarden id=”11″]