अन्नागीरी में भी असलहों का प्रदर्शन!

Uncategorized

FARRUKHABAD : अन्ना के फर्रुखाबाद में सभा को लेकर उनके समर्थकों और इण्डिया अगेंस्ट करप्शन सहित अन्य कई संगठन जनपद में तेजी के साथ लग चुके हैं। अन्ना द्वारा अहिंसा का पाठ पढ़ाकर लोगों को हिंसा न करने की सीख दे रहे उनके सिपेह सहलारों को भी अब हथियारों की आवश्यकता पड़नी शुरू हो गयी है। घटियाघाट बंधा पर अनशन कर रहे अनशनकारियों के पास अन्ना की सभा को लेकर विचार विमर्श करने पहुंचे अन्ना के निकटतम सदस्य असलहों से लैस होकर उनसे मिलने पहुंचे तो लोग देखकर भौचक्के रह गये।

2[bannergarden id=”8″]

इन्हें असलहों का क्या काम और यह तो अहिंसावादी लोग हैं। यह राज1नेता नहीं। इसके बावजदू भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस हथियारों को लेकर एक अन्ना समर्थक अनशनकारियों को लेकर पहुंच गया। दरअसल अन्ना 25 जून को फर्रुखाबाद में एक सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें तैयारियों का जायजा लेने के लिए अन्ना टीम के प्रदेश संयोजक शेखर दीक्षित लक्ष्मण सिंह से मिलने अनशन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई हथियारबंद लोग थे। जिसे देखकर अनशन पर बैठे कई लोगों की भृकुटी तन गयी और फुसर फुसर शुरू हो गयी। इन खादी टोपी लगाने वालों को भी अब हथियारों के संरक्षण में रहना होगा। श्री दीक्षित ने लक्ष्मण सिंह को पटेल पार्क में सभा हेतु और निरीक्षण भवन में अन्ना के रुकने के लिए स्वीकृति लेने की बात कही। इस काम के लिए लक्ष्मण सिंह को दो दिन का समय दिया गया। चौथे चरण की यात्रा में फर्रुखाबाद पहुंच रहे समाजसेवी अन्ना हजारे 26 जून को शाहजहांपुर में सभा करेंगे। उनके आने की खबर पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है।