नहीं चली आडवाणी की, नरेंद्र मोदी बीजेपी चुनाव समिति के अध्यक्ष बने

Uncategorized

दिल्‍ली: बीजेपी की गोवा बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी ओर उनके समर्थकों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए  नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान कर दिया है।

इस मुद्दे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति का संयोजक बनाने के लिए हामी भर चुके थे, लेकिन मोदी को इस समिति का अध्यक्ष बनाने पर आडवाणी राजी नहीं बताए जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी गोवा में न होकर भी मोदी विरोधी खेमे की कमान संभाले हुए थे।

Modi 1प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चुनाव से संबंधित बीजेपी की बैठकों की अध्यक्षता नरेंद्र मोदी ही करेंगे, लेकिन अगर मोदी प्रचार समिति के संयोजक बनाए जाते, तो चुनाव के लिए होने वाले बैठकों की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ही करते। इससे पहले, आज सुबह पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि देश और भाजपा के कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान किया जाएगा।

नीतीश कुमार के नरेंद्र मोदी के प्रश्न पर परोक्ष हमला करते हुए हुसैन ने कहा कि हमें किसी से सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।  गोवा बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने के बाद मीडिया से मुखातिब शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब हम चुनाव में ताकत साबित करेंगे, तभी सहयोगी हमारा साथ देंगे। नए सहयोगी भी साथ आएंगे। लालकृष्ण आडवाणी के न आने के कारण के प्रश्न के जवाब में एक बार फिर पार्टी ने आडवाणी की खराब सेहत का हवाला दिया। सूत्रों के मुताबिक मोदी कार्यकर्ताओं को करीब तीन बजे संबोधित करेंगे।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान गोवा की सड़कें होर्डिंग्स और पोस्टरों से भरी हुई हैं। यहां बीजेपी के अलग-अलग नेताओं के पोस्टर दिख रहे हैं और सबसे ज्यादा पोस्टर नरेन्द्र मोदी के हैं। स्थानीय अखबारों के आंकड़े बताते हैं कि मोदी के 53 पोस्टर हैं, तो आडवाणी के 10 पोस्टर।

//