डीएम से शिकायत करने आयी विधवा को दबंगों ने तहसील परिसर में ही धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत करने आयी विधवा को दबंगों ने तहसील परिसर में ही घुसकर धुन दिया, और फरार हो गये। बाद में घायल विधवा ने रो-रो कर अपनी दास्‍तां सुनाई तो डीएम ने मुकदमा लिखने के लिये आदेश कर दिये, परंतु विधवा की जमीन की पैमाइश कर उसको कब्‍जा दिलाने की फरियाद फिर भी तहसील दिवस के ‘पेंडिंग रजिस्‍टर’ में ही दब गयी।

[bannergarden id=”8″]Tahsil Diwas3

विदित है कि मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता में तहसील सदर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। तहसील सदर के अंतर्गत नगर की सीमा से सटे ग्राम बरौन के मजरा निबिया निवासी सुशीला के पति श्‍याम बाबू की लगभग 10 वर्ष पूर्व मृत्‍यु हो चुकी है। उसकी लगभग 4 बीघा जमीन पर गांव के ही विश्‍नु दयाल व फूल सिंह ने जबरन कब्‍जा कर रखा है। सुशीला मंगलवार को इसकी तहसील दिवस में शिकायत करने आयी थी। दबंगों को इसकी भनक लग गयी थी। सुशीला के तहसील परिसर में पहुंचते ही दबंगो ने साथियों सहित विधवा पर हमला कर दिया, और जमकर धुनाई करने के बाद वहां से सकुशल फरार हो गये। जाते समय दबंग विधवा सुशीला से उसके हाथ में दबे शिकायती पत्र को भी छीन ले गये। मजे की बात है कि इस दौरान तहसील दिवस में भाग लेने आये लगभग आधा सैकड़ा अधिकारियों के साथ आये सुरक्षा कर्मी व अन्‍य कर्मचारी और अन्‍य लोगों की भीड़ घटना का तमाशा देखते रहे। किसी ने भी न तो गरीब विधवा को बचाने का प्रयास किया और न ही दबंगों को पकड़ने का।

[bannergarden id=”11″]Tahsil Diwas2बुरी तरह पिटने के बाद सुशीला रोती-पीटती जिलाधिकारी के सामने पहुंची तो उन्‍होंने भी महिला की शिकायत को सुनने के बजाये पहली फुरसत में उसे थाना मऊदरवाजा के थानाध्‍यक्ष के हवाले करते हुए, महिला की एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे कर वहां से चलता कर दिया।
थानाध्‍यक्ष चंद्र देव यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अरोपियों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली गयी है।