Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकुछ भी बनना मायावती न बनना: आजम

कुछ भी बनना मायावती न बनना: आजम

गाजियाबाद में सोमवार को आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां ने छात्राओं कहा कि ‘बेटियो चाहे कुछ भी बनना, मगर मायावती न बनना’|AZAM KHAN_JNI

उन्होंने कहा कि जिस पैसे से लैपटॉप बांटे जा रहे हैं, वह जनता के खून पसीने की कमाई का पैसा है। यह खजाने का सदुपयोग है। माया सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सरकारी खजाना इस कदर लूटा गया कि पत्थर के हाथियों के भी पेट फट गए।
मंच से मांगा वोट
कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आजम खां ने मंच से वोट भी मांगा। आजम खां ने हालांकि मंच से लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में वोट मांगते हुए यह भी कहा कि गाजियाबाद-नोएडा बहुत बडे़ जिले हैं।

सरकारी खजाने की बड़ी रकम यहां सड़क, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं में खर्च होती है, बावजूद इसके सपा को यहां की जनता का समर्थन जरा कम ही मिलता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments