Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअधिकांशत: कुलदीपक होते हैं आज जन्मे लोग

अधिकांशत: कुलदीपक होते हैं आज जन्मे लोग

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 4 जून को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : दिनांक 4 जून को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
[ bannergarden id=”11″]
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57शुभ वर्ष : 2015, 2020, 2031, 2040, 2060 ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है उनके लिए यह साल सावधानी रखने का रहेगा। वर्ष का स्वामी गुरु व मूलांक स्वामी राहु में परम शत्रुता है। गुरु-राहु की युति चांडाल योग बनती है। यह वर्ष काफी सावधानी बरतने का रहेगा। स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। परिवारिक मामलों में सतर्कता रखनी होगी। नौकरीपेशा के लिए सजगता अपेक्षित है। नवीन रोजगार जून के बाद मिलने के आसार रहेंगे। आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा। शत्रु पक्ष से बचकर चलें। व्यापार-व्यवसाय में जोखिम के कार्य से बचें।

मूलांक 4 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* जार्ज वाशिंगटन डीसी
* रितु शिवपुरी
* नम्रता शिरोढकर
* उर्मिला मार्तोंडकर
* जावेद जाफरी

[bannergarden id=”8″]

राशिफल 04 जू2013, मंगलवार (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)
महीने की शुरुआत चल रहा है इसलिए आप आज काफी उत्साहित रहेंगे. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 15 है. यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। किसी विशेष कार्य के बन जाने से हर्ष होगा। रचनात्मक, व्यापारिक कार्यों से श्रीवृद्धि होगी।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

आज के दिन आप ज्यादा खर्चा न करें. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 18 है. किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए। महत्वपूर्ण कामों में हस्तक्षेप से नुकसान हो सकता है। परिवार में तनाव रहेगा। आर्थिक स्थिति कष्टकारी होगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आप अपनी फैमली की रिस्पेक्ट करते हैं इसलिए आज उनके लिए कोई गिफ्ट तैयार कर सकते हैं. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 22 है. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आपको समाज, परिवार में प्रशंसा मिलेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आप सही गलत में फर्क जानते हैं इससे आप किसी की समस्या को हल कर सकते हैं. आपका लकी रंग ब्राउंन लकी नंबर 10 है. आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता रहेगी। सुसंगति से लाभ होगा। कार्य का विस्तार हो सकेगा। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आप शोपिंग कर सकते हैं, खरीदारी करते समय ध्यान दीजिएगा . आपका लकी रंग ब्लैक लकी नंबर 2 है. व्यवसाय में उन्नति होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मेल-जोल बढ़ेगा। धर्म में रुचि बढ़ेगी। नवीन योजनाओं से लाभ होगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक लकी चार्म की तरह है. आपका लकी रंग ग्रीन लकी और नंबर 4 है. आय-व्यय बराबर होने के कारण आर्थिक योग मध्यम रहेगा। नए कार्यों के साथ जुड़ने का योग बनेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आपकी अन्तर्ज्ञान आज आपका बहुत साथ देगी. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 17 है. लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करने से सफलता मिल सकेगी। लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यवसाय में वृद्धि होगी। परिवार में कलह का वातावरण हो सकता है।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज के दिन आप रिलेक्स कर सकते हैं, अपनी बचपन की यादों के साथ आप जी सकते है. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 7 है. आर्थिक चिंता हल होने की संभावना है। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। बड़े लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। संतान संबंधी काम होंगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज किसी से आपकी बहस हो सकती है, लेकिन आप इससे बाहर निकल सकते हैं. आपका लकी रंग ऑरेंज लकी नंबर 20 है. कार्य में विलंब की आशंका है। संघर्षपूर्ण वातावरण में काम करना होगा। पारिवारिक जीवन भी सुखद नहीं रहेगा। व्यवसाय में किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज के दिन की शुरुआत तनाव से होगा लेकिन सबकुछ जल्दी ही गायब हो जाएगा. आपका लकी रंग डार्क ग्रीन लकी नंबर 12 है. व्यर्थ भ्रम में न पड़कर स्व-विवेक से काम करें तो सफलता संभव है। खर्च की पूर्ति होगी। व्यापार में आने वाला बाधाएं हल होंगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज आपका लक आपका पूरा साथ देगा इसलिए आप खुद में विश्वास देखेंगे. आपका लकी रंग वायलेट लकी नंबर 3 है. किए गए कार्य फलीभूत होंगे। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। निर्णय लेने में विलंब न करें। प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं। मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

तनाव और चिंता से आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है इसलिए फ्री रहिए. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 1 है. महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे। आलस्य से बचकर सक्रिय हो जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति प्रसन्नतादायी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments