कमालगंज(फर्रुखाबाद): मंगलवार को सामुदायिक स्वासस्य् द केंद्र कमालगंज का मुख्यफचिकित्सा:धिकारी डा. राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रूबी सिंह सहित एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थिात पाये गये। सीमीओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश कर दिये हैं।
सीएमओ डा. राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रात: लगभग साढ़े नौ बजे सामुदायिक स्वाशस्य्श केंद्र कमालगंज पर छापा मारा तो वहां की स्थिसति देखने लायक थी। अधिकांश डाक्ट र व कर्मचारी नदारद थे। जो थे भी वह इधर उधर मटरगश्तीे कर रहे थे। अचानक पहुंचे सीएओ को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने पहुंचते ही उपस्थिरति रजिस्ट र मंगाया, व गैर हाजिर कर्मचारियों के नाम के आगे अनुपस्थिरत लिख कर एक दिन का वेतन काटने के आदेश कर दिये।
सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्साअधिकारी डा. रूबी सिंह सहित कुल एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थिरत मिले हैं। फिलहला सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश किये गये हैं। सभी का स्पएष्टी करण भी तलब किया गया है।