फर्रुखाबाद(नवाबगंज): पुरानी उधारी का पैसा वापस न करने को लेकर विवाद की स्थिति बनी तो 35 वर्षीय युवक अतुल गंगवार की गला रेत कर हत्या कर दी व शव खेत में फेंक दिया। प्रात: सूचना मिलने पर पुलिस के आधा अधिकारी मौके पर पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सादिक पुर की है। अतुल गंगवार पुत्र सुभाष गंगवार ने क्षेत्र के ही ग्राम खिनमिनी निवासी विपिन दीक्षित के भाई विजय को एक लाख दस हजार रुपये की तीन भैंसे दीं थीं। पैसे की वापसी का वादा किया गया था। कई बार अतुल ने विपिन व उसके भाई से पैसे का तगादा किया तो विवाद की स्थिति बन गयी। बीती शाम तकरीबन पांच बजे विपिन दीक्षित अतुल गंगवार के घर पर पहुंचा व उससे खेत में पानी में लगाने की बात कह कर साथ मे बुला लाया। दोनों के खेत पास पास ही हैं। देर रात तक अतुल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की लेकिन अतुल का कहीं पता नहीं लगा। सोमवार प्रात: लगभग पांच बजे गांव के ही हेत राम शौच के लिये गये तो राम शरण जाटव के खेत में एक लाश पड़ी देखी व करीब जाकर देखा तो लाश अतुल की थी। बाद में उन्होंने इसकी सूचना गांव के पूर्व प्रधान इंदू अवस्थी को दी। पूर्व प्रधान ने घटना की सूचना थाने में दी। सूचना के लगभग ढाई घंटे बाद पहुंचे दरोगा राम शरण मिश्रा मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार के साथ मौके पर पहुचं कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। अतुल की हत्या धारदार हथियार से किये जाने की आशंका जतायी जा रही थी1 शव का पोस्टमार्ट डा. आरसी सुंदरम व बृजेश सिंह ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल के शव पर आधा दर्जन चोटों के निशान पाये गये हैं। हत्या का कारण धारदार हथियार से गला रेतने से होना बताया गया है।
मृतक के पिता सुभाष गंगवार की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने विपिन दीक्षित पुत्र लालमन व उसके पुत्र सोनू पुत्र विपिन के अलावा उनके दो साथियों अंकित व ललित निवासी सादिकपुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।