कारोबारियों से 55 लाख लेकर चोरी के जूते थमा गया चंदीला!

Uncategorized

नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सबसे बड़े खलनायक बनकर उभर रहे हरियाणा के क्रिकेटर अजीत चंदीला ने ना केवल राजस्थान रॉयल्स के मालिकों और क्रिकेट प्रेमियों बल्कि कई कारोबारियों को भी धोखा दिया है। चंदीला ने पहले तो धंधा करने के नाम पर कारोबारियों से रिश्ते गांठे और फिर सस्ते में बड़ी कंपनी का माल दिलाने के नाम पर उनके पैसे हजम कर लिए।

‘बाद में कॉल करता हूं…’। ‘संजय भाई मैच चल रहा है और इस हफ्ते काम हो जाएगा। बैंक से बस पेमेंट आनी है। मैच के बाद फोन करता हूं….’। ‘करता हूं भाई, टीम मीटिंग चल रही है…’। ये वो मोबाइल एसएमएस हैं जो क्रिकेटर अजीत चंदीला ने किए थे। वही अजित चंदीला जिसे दिल्ली पुलिस ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। मैसेज पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चंदीला किसी से टालमटोल कर रहा है। लाखों रुपये के कई चेक चंदीला ने दिए थे, जो बाउंस कर गए। चंदीला की इस जालसाजी के शिकार हैं दिल्ली के तीन बड़े जूता कारोबारी संजय ओबराय, महेंद्र और महेश। चंदीला को बड़ा खिलाड़ी और एक बड़ी कंपनी का अधिकृत नुमाइंदा समझने की भूल करने वाले इन तीनों कारोबारियों ने लाखों रुपये गंवा दिए।
chandila_bcci-630
संजय ओबराय कहते हैं कि हम पहली बार फिरोजशाह कोटला में मिले। एक दोस्त के माध्यम से चंदीला ने बताया कि उसका एक नामी कंपनी के साथ एग्रीमेंट है। वो उन्हें 20-25 हजार जोड़ी जूते सस्ते दिलवा सकता है। इतनी बड़ी कंपनी के जूतों के इतने बड़े सौदे को देख संजय लालच में आ गए। लेकिन क्लेम के इतने बड़े सौदे के लिए बड़ी रकम की जरूरत थी इसलिए उन्होंने अपने पार्टनर महेंद्र से संपर्क किया। दोनों ने एक लाख रुपये बतौर टोकन मनी दे दिए।
[bannergarden id=”8″]
इसके बाद तीनों कारोबारी कई बार चंदीला से मिले। चंदीला उन्हें लेकर कंपनी के गोदाम में भी गया। चंदीला के चक्कर में आकर इन कारोबारियों ने उसे करीब 50-55 लाख रुपये दे दिए। बदले में उन्हें एक बार 5 हजार रुपयों की खेप भी मिली। लेकिन उसके बाद जो खुलासा हुआ उसे जानकर वो दंग रह गए। पता चला कि चंदीला जूतों की जो खेप उन्हें दिलवा रहा है, वो कंपनी से फर्जीवाड़ा कर यानी चोरी से निकलवाई जा रही थी।
[bannergarden id=”11″]
इन कारोबारियों ने चंदीला से उस दिन भी बात की थी जिस दिन दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली थी मगर उस दिन भी चंदीला ने हर बार की तरह टाल दिया। लेकिन दूसरे दिन जब इन कारोबारियों ने चंदीला के गिरफ्तार होने की खबर सुनी तो इनके तोते उड़ गए यानि लाखों रुपये वापस मिलने की रही सही उम्मीद भी चली गई इसीलिए अब ये मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं।