4 मंचो और 22 ब्लाकों पर आधारित होगा 70 लाख का मुख्यमंत्री पंडाल, कमिश्नकर ने देखी तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आगामी 25 मई को क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड पर मुख्युमंत्री द्वारा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के लिये तैयार किये जा रहे 70 लाख के पंडाल में चार मंच बनाये जायेंगे। छात्रों के बैठने के लिये पंडाल में कुल 22 ब्लाक बनाये जायेगे। हर ब्लाक के बीच में एक गैलरी रहेगी। छात्रों के लिये आंबंटित ब्लाको के साइड में ही लैपटॉप रखने का स्थान बनाया गया है। मंगलवार को आयुक्त कानपुर मंडल शालिनी प्रसाद ने यहां पहुंच कर सभा स्थडल की तैयारी का जायजा लिया।
[bannergarden id=”8″]
विदित है कि आगामी 25 मई को क्रिश्चिकयन कालेज ग्राउंड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा छात्रों को लैपटॉप वितरण किया जाना है। कार्यक्रम के लिय पंडाल बनाये जाने का काम जोर शोर से चल रहा है। करीब 70 लाख की कीमत से बन रहे पंडाल के लिये शासन से आये लेआउट के अनुसार पंडाल में कुल चार मंच बनाये जाने हैं। 60 फुट लंबे व 25 फुट चौड़े मुख्य मंच पर मुख्य मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके साइड में ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये एक छोटा मंच अलग से बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त वीआईपी व्यक्तियों के लिये 74X40 फिट के दो मंच और तैयार किये जायेंगे।
21 kmj 31
मंचों के सामने छात्रों के बैठने के लिये स्थाक को चौडाई में गैलरी बनाकर दो भागों में बांटा गया है। गैलरी के दोनों ओर 11-11 ब्लाक बनाये गये हैं। प्रत्येक दो ब्लांकों के बीच में गैलरी रखी गयी है। हर ब्लाक के साइड में लैपटाप स्टोंर करने के लिये स्था्न बनाया गया है। इन ब्लाकों में लगी कुर्सियों पर बैठने वाले छात्र के नाम की चिट भी लगाई जा रही है। जिससे अंतिम समय में किसी प्रकार का भ्रम या समस्या न हो।

21-2
[bannergarden id=”11″]