प्रथम चरण में फर्रुखाबाद के इन छात्र/छात्राओं को मिलेंगे लैपटॉप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के 11 कालेजों/मदरसों के 4936 छात्रों को मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 25 मई को लैपाटॉप वितरित किया जाना प्रस्‍तावित है। परंतु अभी ऐसे छात्रों के लैपटॉप पर अभी जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता वाली समिति के  निर्णय की तलवार लटक रही है, जिन्‍होंने इंटर पास करने के बाद डिग्री कालेजों/मदरसों में दाखिला तो लिया परंतु स्‍नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दी।

विदित है कि आगामी 25 मई को मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों छात्रों को लैपाटॉप वितरण किया जाना है। इसके लिये जनपद के कुल 11 कालेजों/मदरसों के 4936 छात्रों का चयन किया गया है। जिनका विवरण निम्‍नानुसार है।

बद्रीविशाल डिग्री कालेज 1173
भारतीया महाविद्यालय 472
डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ 622
मदरसा अहसनुल उलूम 16
मदरसा गुलशने महमूद 25
मदरसा जेके मेमोरियल कमालगंज 08
कांशीराम महाविद्यालय 307
एनएकेपी पीजी कालेज 941
आरपी डिग्री कालेज कमालगंज 770
एलवाई डिग्री कालेज 440
विद्या मंदिर महाविद्यालय 158

 

जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव ने बताया कि इनमें वह छात्र भी शामिल हैं, जिन्‍होंने कक्षा 12 उत्‍तीर्ण करने के उपरांत उच्‍च शिक्षा हेतु दाखिला तो लिया परंतु स्‍नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में भाग नहीं लिया, दाखिला लेने के बाद पढ़ाई छोड़ दी। विभिन्‍न कालेजों से एैसे छात्रों का विवरण मांगा गया है। इन छात्रों की सूची आने के बाद जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता वाली समिति के समक्ष प्रकरण को रखा जायेगा। समिति के निर्णय के उपरांत ही यह तय हो पायेगा कि इन छात्रों को लैपटॉप दिया जाये, अथवा नहीं।